गंगनहर पुलिस ने  जानलेवा हमला करने के आरोपी टिटला को नाजायज पाठल के साथ किया गिरफ्तार

by doonstarnews
हरिद्वार :  जानलेवा हमला करने वाला आरोपी एक अदद नाजायज पाठल के साथ धर दबोचा। 25 अगस्त 2023 को  भोपाल सिंह पुत्र झण्डू सिंह निवासी शक्ति विहार कालोनी रुड़की द्वारा शिकायत दी कि 24 अगस्त 2023 को मेरे बेटे जॉनी के साथ टीटला उर्फ सुहैल, कदीम, लहीक ने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर गुण्डागर्दी करते हुये गाली गलौज  देते हुए तलवार व लाठी-डण्डों से हमला  जानलेवा हमला किया गया ।  उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 503/202धारा 307,323,504 भादवि पंजीकृत करते हुए मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर मुल्जिमान की गिरफ्तार हेतु रवाना किया गया। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभि0 सुहैल उर्फ टिटला पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुर्जर PS को0 गंगनहर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को एक अदद पाठल के साथ रेलवे स्टेशन अण्डर पास से गिरफ्तार करते हुए  आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l

 नाम पता अभियुक्त

  1. सुहैल उर्फ टिटला पुत्र दिलशाद निवासी पाडली गुर्जर PS को0 गंगनहर हरिद्वार 

 बरामद सामान का विवरण

  1. एक अदद पाठल (लोहा)

 पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सुनील रमोला 
  2. का0 1321 प्रीतम सिंह
  3. का0 1358 राहल कुमार

Related Posts