9
श्री बदरीनाथ धाम : गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी सपरिवार आज अपराह्न श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार सांसद की अगवानी की तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। आज पूर्वाह्न को सांसद अनिल बलूनी ने केदारनाथ धाम दर्शन किये तथा अपराह्न तीन बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हैलीपेड से गढ़वाल सांसद बदरीनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न करायी तथा लोक-मंगल की कामना की।
मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने सांसद को भगवान बदरीनाथ का प्रसाद तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया। मंदिर दर्शन के पश्चात सांसद ने देहरादून प्रस्थान किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, भाजपा नेता विनोद नवानी, तथा राजेंद्र सेमवाल, अजीत भंडारी, अनसूया नौटियाल, दिनेश भट्ट, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।