गोपेश्वर (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने माध्यमिक विद्यालयों का कलस्टर विद्यालयों में विलय करने पर विरोध जताया है।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल तथा महामंत्री राजपाल सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने कलस्टर विद्यालयों में तमाम स्कूलों का विलय कर दिया है। इसके चलते स्कूलों के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है। इस तरह के आदेश से शिक्षकों, प्रधानाचार्यो, प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पद भी समाप्त हो जाएंगे। बच्चों को अपने घरों के विद्यालय में शिक्षा मिलने के बजाय दूरस्थ विद्यालयों में जाना पड़ेगा। पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति इस तरह की इजाजत नहीं देती। इसी लिए तो बच्चों के हित में दूरस्थ गांवों तक माध्यमिक विद्यालयों को खोला गया। अब कलस्टर विद्यालयों के बनने से बच्चों को 25 से 30 किमी तक का सफर करना पड़ेगा। गाड गदेरों के रास्ते यह संभव नहीं है। इससे भविष्य में युवाओं के रोजगार के अवसर भी बंद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि संघ इस मामले को गंभीरता से लेगा।