गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखं डमें जेएनएम प्रशिक्षितों को नियुक्ति वर्षवार किए जाने की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। भाजपा नेता व व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उत्तराखंड सरकार की ओर से जेएनएम प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए परीक्षा के माध्यम से किया जाना है, जबकि वर्ष 2018 तक के बीएससी नसिंग, एएनएम और जेएनएम प्रशिक्षितों को उत्तराखण्ड सरकार की ओर से वर्षवार नियुक्ति प्रदान की गई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्ष 2018 एवं उससे पूर्व के अनेक जेएनएम प्रशिक्षित चयन होने से छूट गये हैं। इनमें से अनेक आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी हैं और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। अब यदि राज्य सरकार, इनकी परीक्षा लेता है तो जेएनएम प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने पीएम से गुहार लगाई है कि जेएनएम प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने के बजाय वर्षवार नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाए।
जेएनएम की नियुक्ति वर्षवार प्रक्रिया से हो
0
