औली में निष्क्रिय पड़ी करोड़ों की मशीने खा रही जंक

by doonstarnews

गोपेश्वर (चमोली)। प्रसिद्व हिमक्रीड़ा स्थली औली में कृतिम बर्फ जमाने के लिए लगाए गए उपकरणों दुर्दशा को लेकर उक्रांद ने चमोली के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डक्रांद के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि वर्ष 2011 में ज्योतिर्मठ के पर्यटन स्थल औली में राज्य सरकार की ओर से कृत्रिम बर्फ बनाने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची कृत्रिम झील के साथ 20 स्थाई और चार मोबाइल स्नोगन 6.50 करोड़ की अनुमानित लागत के उपकरण लगाए गए थे, किंतु मौजूद समय में सभी निष्क्रीय पड़े हुए है।  सजवाण ने कहा कि औली के दक्षिणमुखी ढलान देश दुनिया के स्कीयरों की पहली पसंद रहे हैं। यही कारण है कि वर्ष 2010 में फिस ने औली के 1300 मीटर लंबे ढलान को इंटरनेशनल मानकों के आधार पर मान्यता दी थी। यहां पर चेयरलिफ्ट समेत अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं। औली के अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग स्लोप में स्नोगन के माध्यम से मशीन आसानी से कृत्रिम बर्फ जितना चाहो बिछा सकती थी, लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि मशीन 2011 में टेस्टिंग के बाद दुबारा नहीं चलाई गई। इस मशीन की देखरेख का जिम्मा गढ़वाल मंडल विकास निगम के पास है। गढ़वाल मंडल विकास निगम पूर्व में निरन्तर रूप से मशीनों के रख-रखाव के पर्यटन विभाग से धनराशि लेता रहा है परंतु इनकी ओर से सम्पूर्ण धनराशि का दुरुपयोग करते हुए मशीनों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया जो अपने आप में एक बड़े भ्रष्टाचार को दर्शाता है।

जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट ने कहा कि औली के इस विश्व विख्यात स्थल से ज्योतिर्मठ ब्लॉक के लगभग 50 से अधिक गांवों का रोजगार जुड़ा है, लेकिन गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज सभी के रोजगार पर संकट गहरा गया है और करोड़ों की मशीने जंक खा रही है।

युवा महामंत्री धर्मेंद्र फरस्वाण ने कहा कि स्थानीय व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कई बार गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों को स्नो मेकिंग मसीन का प्रयोग कर स्कीइंग स्लोप बनाने की मांग की गई किंतु अभी तक जीएमवीएन ने इस पर कोई कार्य नहीं किया। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल स्पस्ट करता है कि यदि अतिशीघ्र इस समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो उक्रांद स्थानीय जनता के साथ मिलकर गढ़वाल मंडल विकास निगम औली के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करने के साथ आगे की रणनीति बनाएगा। इस अवसर पर सचिन, पुष्पा, अंकित आदि मौजूद रहे।

 

Related Posts