कोटद्वार : समाजसेवी वीना ऐलावादी का हुआ निधन, शोक की लहर

by

कोटद्वार : प्रसिद्ध समाजसेवी, टूरिस्ट स्वीट शॉप के मालिक और बालाजी मंदिर के महंत दिनेश ऐलावादी की पत्नी वीना ऐलावादी का कल रात अटैक पड़ने से निधन हो गया। दिनेश ऐलावादी और इनके पूरे परिवार का सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यों में हमेशा योगदान रहता है जिस कारण उनकी पत्नी वीना ऐलावादी के निधन से नगर में शोक की लहर है।

 

Related Posts