15
रुड़की : आरटीओ कार्यालय रुड़की में अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़, कर्मचारियों से बदसलूकी व लूटपाट करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज । हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 05 अभियुक्तों को धर दबोचा । गुंड़ागर्दी एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वालों को जनपद पुलिस द्वारा किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा ।
कोतवाली रुड़की पर 06 अगस्त 2024 को एआरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी ,संभागीय निरीक्षक अजय आर्या, परिवहन कर अधिकारी अनिल सिंह द्वारा एआरटीओ ऑफिस के मिनिस्ट्रियल व प्रवर्तन कर्मचारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट के अध्यक्ष सचिन गुर्जर के नेतृत्व में करीब 70-80 लोगों के द्वारा गाली गलौच किये जाने व लाठी डण्डों के साथ आरटीओ ऑफिस मे प्रवेश करने सरकारी दस्तावेज फाड़ने व सरकारी सामग्री तोड़ने तथा एआरटीओ कर्मियों के साथ मारपीट,लूटपाट व बन्धक बनाने व भविष्य मे एआरटीओ प्रशासन को गाड़ियों के चालान न करने व मारने की धमकी देने सम्बन्धी दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली रुड़की पर मु0अ0स0 520/24 धारा 191(2)/191(3)/333/224/352/121/132/126/127(2)/351(2)/309(4)/324(4)/79 बीएनएस व 7 क्रिमिनल लॉ एमेन्डमेन्ट एक्ट बनाम तालिब आदि पंजीकृत किया गया ।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पर तत्काल प्रभाव से अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम में गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता आरोपी
- रविंदर कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी कस्बा लक्सर गोवर्धनपुर रोड लक्सर जनपद हरिद्वार।
- राजकुमार सैनी पुत्र आत्माराम ग्राम सिधडू थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।
- सचिन कुमार चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम मलकपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
- दिनेश शर्मा पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
- तालिब पुत्र अख्तर निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा
- उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
- उप निरीक्षक सूरज शर्मा
- अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान
- अपर उपनिरीक्षक आषाढ़ सिंह पवार
- अपर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह
- हेड कां0 मनमोहन भंडारी
- हेड कां0 नूर हसन
- कांस्टेबल अनिल शर्मा
- कांस्टेबल प्रदीप भंडारी
- कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह