30
कोटद्वार । लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी परिवार ने बुधवार को देवी रोड़ स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में हरियाली तीज के पर्व को तीजोत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया । सर्वप्रथम एंजेल अग्रवाल ने गणेश वंदना और मुख्य अतिथि पार्षद कविता मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में क्लब की अधिकतर महिला सदस्य उपस्थित थी। लायन नीतिका अग्रवाल, अनुराधा पाल ने तीज गानों पर सोलो डांस किया, इसके साथ साथ बच्चो में अनन्या और आराध्या ने बड़े ही सुन्दर अंदाज में डांस किया । कार्यक्रम का संचालन लायनेड डॉ रिचा जैन और रुचि विज ने किया एवं उन्होंने बहुत ही सुन्दर डांस की प्रस्तुति भी दी जिसकी सभी ने ताली बजाकर खूब प्रशंशा की, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फंक्शन चेयरमैन लायन प्रियंका बत्ता और लॉयन रिचा अग्रवाल ने विभिन्न गेम एवं लायनेड रिंपी खट्टर ने विशेष अंदाज में तंबोला खिलाया जिसमें सभी ने बहुत ही आनंद उठाया एवं खूब मजे लिये इसके पश्चात लायन गीतांजलि मैनी और लॉयन निशा गर्ग ने दो वर्ग में तीज क्वीन प्रतियोगिता बड़े ही सुंदर अंदाज में करवाई गई जिसमे सीनियर वर्ग में पूनम आहूजा और जुनियर वर्ग में अनु ग्रोवर ने तीज क्वीन का खिताब हासिल किया जिनको क्राउन पहनाकर एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया तत्पश्चात प्रोग्राम चेयरमेन लायन प्रियंका बत्ता ने सभी को तीज की शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया एवं रात्रि भोजन का सभी ने लुत्फ़ उठाया । कार्यक्रम का संचालन रिचा जैन और रुचि विज ने किया ।