कोटद्वार में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार, बाजार चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

by

कोटद्वार : कोतवाली पुलिस को यूसुफ, निवासी गाड़ीघाट ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी ने वादी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन का शीशा तोड़कर उसमे से रूपये 38,000 रुपए चोरी कर ली है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.सं. -159/2024, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अमित कुमार को लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से मय चोरी किये गये रूपये 36,000/- के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आदतन अपराधी है, अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी थाना क्षेत्रान्तर्गत गाडियों के शीशे तोड़ने की वारदात की जा चुकी हैं। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पंजीकृत अभियोग

  •  मु0अ0सं0 159/2024, धारा-379 भादवि

नाम पता अभियुक्त

  • अमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद R0 म0न0 27 ग्रा0-जिकुणीया वल्ला पो0ओ0 तिमलसैण तह0 लैन्सडाउन रिखणीखाल पौडी गढवाल उम्र -23 वर्ष

पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा
  • हे0कानि0 183 नापु0 हेमन्त कुमार
  • कानि0 425 नापु0 चन्द्रपाल

 

Related Posts