पोखरी (चमोली)। चमोली और रूद्रप्रयाग जिले की सीमा क्षेत्र से गुजर कर बनने वाली मोहनखाल-चोपता-तुंगनाथ मोटर निर्माण को लेकर रविवार को दोनों जिलों की जनप्रतिनिधियों की एक बैठक मोहनखाल में आयोजित की गई।
केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कहा गया है कि एक लंबे समय से दोनों जनपदों के निवासी इस मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर आंदोलन करते आ रहे है लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से इसका संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा मोहनखाल-चोपता मोटर मार्ग रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मोटर मार्ग का निर्माण होना आवश्यक है। इससे तीर्थाटन और पर्यटन के साथ स्वरोजगार के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा इस मोटर मार्ग के निमार्ण को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन करती है। इस अवसर पोखरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, पोखरी व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, दीपक थपलियाल, अध्यक्ष राकेश नेगी, दीपक थपलियाल, श्रवण सती आदि मौजूद थे।