अनुशासन और फिटनेस का संदेश : एसपी पिथौरागढ़ ने जवानों संग लगाई दौड़

by doonstarnews

पिथौरागढ़। पुलिस जवानों में अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं मानसिक सुदृढ़ता बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान जोश, अनुशासन और ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव स्वयं जवानों के साथ दौड़ में शामिल हुईं। उन्होंने जवानों को नियमित व्यायाम, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है। एसपी ने फिट पुलिस को ही सशक्त पुलिस की आधारशिला बताया।

परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन मैस सहित विभिन्न शाखाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, व्यवस्थाओं, भोजन की गुणवत्ता एवं कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पिथौरागढ़ पुलिस जवानों के स्वास्थ्य, अनुशासन एवं कार्यक्षमता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।

Related Posts