39
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई ।कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रो० राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि सुखद जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना जरूरी है इसके लिए विश्वविद्यालय दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने इस अवसर पर वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया वह इस हेतु विभाग के डीएफओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर, वन दरोगा व टीम का धन्यवाद दिया। समुदाय के प्रति भी शिक्षण संस्थाओं का कुछ कर्तव्य है। कार्यक्रम का संचालन हर्षित शर्मा द्वारा किया गया। वन विभाग की टीम ने बीजीयू द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदेश हेतु व इस क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व सामुदायिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की। एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा द्वारा रैली को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. के. सर्वानन, धीरेन्द्र कुमार, विकास, शशि, ब्रजेश, राहुल, आदि समस्त शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह व प्रति कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई दी।