पुलिस ने हरिद्वार से सकुशल बरामद किया नाबालिक बच्चा

by
 
कोटद्वार। कलालघाटी चौकी क्षेत्र के झंडीचौड़ उत्तरी निवासी एक 14 वर्षिय नाबालिक बच्चा बीते शुक्रवार को बिना बताये अपने घर से समय करीब 10 बजे सुबह कहीं चला गया था जिसकी सूचना उसके माता पिता ने चौकी कलालघाटी में दी । बच्चे के घर से लापता होने पर परिवार का रो-रो कर बूरा हाल रहा । सूचना  प्राप्त होते ही कलालघाटी चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता एवं नाबालिक बच्चा होने के कारण उक्त बालक की तलाश हेतु क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फोन लोकेशन के आधार पर बच्चे की तलाश हेतु कार्रवाई शुरू की गई । जिसके उपरांत उक्त बच्चे को रात में हरिद्वार से सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया । बच्चे को सकुशल मिलने पर उसके माता-पिता ने कलालघाटी चौकी एवं पौड़ी पुलिस का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Related Posts