पुलिस ने लिया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा

by doonstarnews

गोपेश्वर (चमोली)। प्रथम चरण के पोलिंग समाप्ति के बाद चमोली के पुलिस पुलिस अधिकारियों की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण संपन्न होने के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई मत पेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने दशोली विकासखण्ड में बने स्ट्रांग रूम व मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट ने ज्योतिर्मठ में स्थापित स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, पुलिस बल की तैनाती एवं आने-जाने वाले मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बरतने, नियमित राउंड लगाने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए।

 

Related Posts