गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि भराडीसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। भराड़ीसैण में आयोजित होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों को लेकर पत्रकारों के सवालों के जबाव में एसपी पंवार ने कहा कि सत्र के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्र को शांतिपूर्वक निपटाने पर ही पुलिस का पूरी तरह फोकस रहेगा। सत्र के दौरान जुलूस प्रदर्शनों को लेकर भी पुलिस अतिरिक्त तौर पर चौकस रहेगी। उनका कहना था कि भराड़ीसैण में सत्र का आयोजन होना हालांकि चुनौती तो रहती है लेकिन पुलिस हर बार इस अग्नि परीक्षा में खरी उतरती आई है। इस बार भी इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
सत्र के दौरान पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं। कहा कि पुलिस तंत्र को दिक्कते नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए समन्वय के साथ काम किया जाएगा। आम लोगों के साथ ही सभी राजनैतिक दलों से संवाद स्थापित करने के प्रयास होंगे। सत्र के दौरान किसी तरह की विघ्नबाधा उत्पन्न होने की कोशिशों को नाकाम किया जाएगा। कहा कि बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र होने के चलते राज्यवासी भी इसमें पूरा सहयोग करते हैं। इसलिए दिक्कतें कहीं नहीं है। हर चुनौती का सामना करने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी। माननीयों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुलिस का पूरा फोकस रहेगा। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तो इस दौरान हमेशा से रहते आई है। इस बार भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
