गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। जिले देवाल, थराली, नारायणबगड़ और ज्योतिर्मठ के 258 पोलिंग पार्टियां मत पेटी के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गई है।मतपेटियों को सीसीटीवी और सुरक्षा बलों की कडी निगरानी में स्ट्रांग रुमों में रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जनपद में प्रथम चरण में देवाल, नारायणबगड़, थराली और ज्योतिर्मठ विकास खंडों के 258 मतदेय स्थलों पर गुरुवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। 229 पोलिंग पार्टियों ने गुरुवार देर रात्रि ब्लॉक मुख्यालयों पर पहुंच कर मतपेटियों को जमा करवाया। शुक्रवार को दूरस्थ क्षेत्रों से 29 पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालय पहुंची। सभी मतपेटियों को सीसीटीवी और सुरक्षा बलों की कडी निगरानी में स्ट्रांग रुमों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रुम की सुरक्षा के लिए 24×7 सीसीटीवी और सुरक्षा बलों की निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए गए है। पुलिस की ओर से स्ट्रांग रुम के आसपास कडी निगरानी की जा रही है। बताया की जनपद में 28 जुलाई को द्वितीय चरण में पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, नंदानगर और दशोली विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया संपादित की जाएगी। जिसके लिए सभी मतदेय स्थलों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंध की गई हैं। मतदान के पश्चात जनपद में 31 जुलाई को सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना का कार्य होगा।