10
कोटद्वार । शनिवार के धरने प्रदर्शन और आश्वासन के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई संतुष्ट कार्यवाही न लिए जाने पर रविवार को पुनः कोटद्वार भाबर क्षेत्र के मुख्य मार्ग जशोधरपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया । स्थानीय निवासी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं और वह लोग नही चाहते कि इस क्षेत्र में शराब बिक्री की कोई दुकान खोली जाएं । फिलहाल कोटद्वार तहसीलदार द्वारा मौका पर आकर लिखित में आश्वासन दिया है। रविवार को धरना प्रदर्शन में जिला यूथ कांग्रेस कोटद्वार द्वारा समर्थन दिया गया, समर्थन देने वालों में कार्यकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कोटद्वार प्रवीन रावत, कोटद्वार यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत, धीरेंद्र बिष्ट जिला अध्यक्ष सैनिक विभाग कांग्रेस, सुदर्शन रावत, विनीता भारती, प्रीति देवी, सुरमान रावत, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, नीरज बहुगुणा, बॉबी बिष्ट आदि शामिल थे।