उत्तरकाशी में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 7 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

by doonstarnews

उत्तरकाशी। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 6 और 7 अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने 7 अगस्त को गरज-चमक के साथ तेज वर्षा का भी अलर्ट जारी किया है।

लगातार बारिश के कारण नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि और सड़क व पैदल मार्गों के बाधित होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 (h) के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/अपर जिला मजिस्ट्रेट, उत्तरकाशी ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 अगस्त, शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है।

आदेश में विशेष रूप से कहा गया है कि भारी वर्षा से भूस्खलन, बादल फटने और अन्य संभावित आपदाओं के खतरे को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Posts