धूमधाम से निकाली गई साई बाबा की शोभायात्रा

by
 
कोटद्वार । श्री शिरड़ी साईं बाबा मंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव में कलश, झांकियों और बैंडबाजों के साथ साईं बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई। गुरुवार को रेलवे कालोनी स्थित शिव शक्ति साईं मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के साथ साईं बाबा का महाभिषेक किया गया वहीं शुक्रवार शाम को धूमधाम से शहर के मुख्य मार्गों पर साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोविंदनगर, नजीबाबाद रोड, पटेल मार्ग, बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड होते हुए मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महिलाओं ने कलश धारण कर बाबा की पालकी के साथ शहर का भ्रमण किया। श्रद्धालुओं ने अपने कंधों पर बाबा की पालकी उठाई हुई थी। श्रद्धालुओं ने बाबा की पालकी के पास आकर पालकी के दर्शन किए और सुख समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा में झांकी के सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया । शनिवार को सुंदरकांड का पाठ व कीर्तन आयोजित किए जाएंगे वहीं रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है ।


Related Posts