32
नैनीताल : जनपद नैनीताल- खैरना छड़ा के पास खाई में गिरे व्यक्ति का SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू। आज 12 सितम्बर 2023 को पुलिस चौकी खैरना द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति खैरना छड़ा के पास खाई में गिर गया है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम उपनिरीक्षक राजेश जोशी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल रोप के माध्यम से लगभग 25 मीटर गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुँच बनायी व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रेचर द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर उसके अन्य साथियों के साथ उपचार हेतु भिजवा दिया गया। उक्त वाहन (DL3C-CX- 8500) सवार व्यक्ति अल्मोड़ा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। खैरना छड़ा के पास व्यक्ति वाहन सड़क किनारे लगाकर रोड के किनारे टहलने गया और पैर फिसलकर अनियंत्रित होने से खाई में गिर गया।
- व्यक्ति का नाम – नितिन मार्टिन, निवासी- दिल्ली।