राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा में वर्ल्ड बुक डे एवं Shakespeare Day पर संगोष्ठी आयोजित

by

नैनीडांडा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय नैनीडांडा, पौडी गढ़वाल में अंग्रेजी विभाग द्वारा World Book Day एवं Shakespeare Day के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । UNESCO द्वारा World Book Day, 2024 के लिये निर्धारित थीम – “Read Your Way” पर अंग्रेजी विभाग के समस्त छात्र – छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये गयें । William Shakespeare को याद करते हुये उनकी विभिन्न रचनाओं का पाठन एवं उनकी साहित्यिक उपलब्धि‌यों पर चर्चा की गयी। विभाग प्रभारी डॉ. अंजना शर्मा द्वारा छात्र – छात्राओं को किताबों की उपयोगिता एवं महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्र – छात्राओं को शुभकामनायें एवं उन्हें किताबों से जुड़ने की सलाह दी गयी। कार्यक्रम का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया।

Related Posts