पर्यवेक्षक गौरव कुमार ने लिया चुनाव तैयारियों का जायज़ा, दिए निर्देश

by doonstarnews

पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन‑2025 के दृष्टिगत पर्यवेक्षक गौरव कुमार ने विभिन्न मतदान केन्द्रों और मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विकासखण्डों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर दी जाएं और आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन हो।

शनिवार को पर्यवेक्षक ने विकास खण्ड पौड़ी, कल्जीखाल व कोट के विभिन्न मतदान और मतगणना केन्द्रों में तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पेयजल और शौचालय व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पर्यवेक्षक ने विकासखण्ड पौड़ी के मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी सम्बन्धित तैयारियों की जानकारी ली उन्होंने संचार की दृष्टि से चिन्हित शैडो क्षेत्रों हेतु सैटलाइट फोन की व्यवस्था उपलब्ध रखने के निर्देश आरओ को दिये।

पर्यवेक्षक ने कल्जीखाल विकासखण्ड के फलडा और किमोली मतदान केन्द्रों का दौरा किया और संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को वाहनों की सघन चेकिंग कराने के साथ ही सरकारी इमारतों/परिसंपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री, पोस्टर और बैनर को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने कोट विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कोट एवं कोटसाड़ा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अब तक की तैयारियां संतोषजनक हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विकासखण्डों के रिटर्निंग अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts