टिहरी : डीएम डॉ. सौरभ गहरवार एवं सीडीओ मनीष कुमार ने ओणीं गांव, नरेंद्रनगर- रानीपोखरी मोटरमार्ग के साथ पीटीसी मार्ग का भी किया स्थलीय निरीक्षण

by doonstarnews
टिहरी : ’’जनपद क्षेत्रांतर्गत आगामी माह मई एवं जून में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में सभी विभाग मुस्तैदी से कार्यों में जुटे हुए हैं।’’ ‘‘जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के साथ किया ओणीं गांव, नरेंद्रनगर- रानीपोखरी मोटरमार्ग एवं पीटीसी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।‘‘ जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित जी-20 बैठक में आने वाले देश-विदेशों के प्रतिनिधियों (विशेषज्ञों) के जरिए उत्तराखण्ड की अद्भुत लोक संस्कृति, खान-पान, रहन सहन, पारंपरिक कृषि आदि को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु जिला प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर चिन्हित स्थलों का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर जी-20 के तहत किये जाने वाले कार्य सम्पन्न करवा रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के साथ बुधवार को देर सांय तक ओणीं गांव, नरेंद्रनगर- रानीपोखरी मोटरमार्ग एवं पीटीसी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ओणीं गांव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगनवाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, मंदिर परिसर, आगंतुकों हेतु भोजन व्यवस्था स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में किए जा रहे कार्यों में आधुनिक रूप के साथ ही विरासत का भी ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने डीडीओ और एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देशित किया कि सभी विभागों द्वारा जो भी कार्य प्लान किए गये हैं, उनको विभागवार, व्यय धनराशि, कार्य पूर्ण होने की तिथि आदि का कार्यस्थल वाइज कार्ययोजना तैयार कर 3डी डिजाइन में तत्काल उपलब्ध कराएं।
आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि केन्द्र में फर्श, दीवार, रेलिंग, बच्चों के ज्ञानवर्द्धन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सौन्दर्यीकरण हेतु सभी कार्यों की योजना एवं डिजाइन जल्द तैयार कर उपलब्ध करायें। डीएचओ को आंगनवाड़ी केन्द्र से पंचायत भवन तक जाने वाले पैदल मार्ग के किनारे फूलों के बीज लगाने के निर्देश दिये गये। डीपीआरओ एवं बीडीओ को निर्देशित किया कि पंचायत भवन में लाइट की उचित व्यवस्था, पंचायत बैठक, पंचायत से संबंधित सूचनाओं के प्रसारण हेतु एलईडी की व्यवस्था, भवन के बाहर के कार्यों का डिजायन तथा पंचायत भवन के पास म्यूजियम आदि अन्य कार्यों की कार्ययोजना 3डी डिजाइन में तत्काल उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले मोटर मार्ग के किनारे रेडियम लगे पोल लगाने, स्कूल पहुंच मार्ग, स्कूल में वाइट बोर्ड, एलईटी, स्मार्ट क्लास, कक्षा कक्ष में बुक सैल, फर्नीचर व्यवस्था, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, मॉर्डन किचन, स्कूल भवन के बाहर के कार्य, वर्षा संचयन टैंक आदि अन्य कार्य 15 अपै्रल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
ओणीं गांव के मंदिर परिसर एवं प्रतिनिधियों के भोजन व्यवस्था हेतु चिन्ह्ति स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीटीडीओ एवं बीडीओ को मंदिर परिसर में सौन्दर्यीकरण करने तथा भोजन व्यवस्था स्थल में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर कार्ययोजना तैयार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वहीं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एवं विद्युत को मुख्य मार्ग से भोजन व्यवस्था स्थल तक के मार्ग को इंटरलॉक करने तथा भोजन व्यवस्था स्थल के ऊपर गुजर रही विद्युत लाइन के पोलों को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये। दुग्ध कलेक्शन सेंटर संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने डेयरी विकास विभाग के अधिकारी को तत्काल उचित कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटरमार्ग एवं पीटीसी मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटरमार्ग पर किये जा रहे डेªेनज एवं बेसवॉल के कार्यों को लेकर जिलाधिकारी संतुष्ठ नजर आये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क के मोड़ों पर किये जा रहे कटिंग कार्यों में मैनपावर बढ़ाने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क के ऊपर से गिरने वाली ढीली मिट्टी को गिराने तथा भूस्खलन वाले स्थानों पर बीज बम डालने को कहा। इस दौरान डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, सीवीओ आशुतोषी जोशी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अर्जुन प्रताप, उरेडा अधिकारी एम.एम. डिमरी, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।












Related Posts