मातृ-पितृ यात्रा योजना के तहत जिला हरिद्वार के 29 बुजुर्गों को जागेश्वर धाम यात्रा के लिये किया रवाना

by doonstarnews
 
हरिद्वार : जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव ने मातृ-पितृ यात्रा योजना के अन्तर्गत बुधवार को जनपद हरिद्वार के 29 बुजुर्गों को नि शुल्क यात्रा कराने के क्रम में जागेश्वर धाम के लिये हरी झंडी दिखाकर मंगल यात्रा की कामना करते हुये रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम श्री बेंजवाल, मनोज तोमर, गंभीर सिंह, तीरथ, नरेन्द्र हनुमत सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 




Related Posts