एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा पर लगातार कार्यवाही जारी, पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से शराब के साथ पकड़े तस्‍कर

by doonstarnews
 
पौड़ी : मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में लैन्सडाउन पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग आज 11 जनवरी 2023 को भिरगु प्रसाद (उम्र-55 वर्ष) पुत्र स्व0 मंगतराम, निवासी ग्राम-रिसोटी, पोस्ट-इडाखाल, पट्टी-मुवालस्यू, तहसील-चौबट्टाखाल, जनपद पौडी गढवाल को 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ वेलकम गेट लैन्सडाउन के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लैन्सडाउन में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम लैन्सडाउन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद, मुख्य आरक्षी सम्पूर्ण सिंह, आरक्षी धर्म सिंह एवं आरक्षी आदित्य गिरी शामिल रहे ।
एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 10 जनवरी 2023 को अभियुक्त राजेन्द्र सिंह (उम्र-42 वर्ष) पुत्र अवतार सिंह, निवासी ग्राम-रिंगोली, पट्टी-लोस्तु बड़ियारगढ़, टिहरी गढ़वाल को 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आवास विकास जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना श्रीनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम श्रीनगर में उप निरीक्षक अजय कुमार, आरक्षी कमल रावत एवं संजय कुमार शामिल रहे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की जनता से अपील

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
 
 

 

 

Related Posts