हरिद्वार : केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने 26 जुलाई को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित वन स्टॉप सेंटर का गहन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में महिलाओं को दी जा रही सहायता सेवाओं और समग्र व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने न केवल केंद्र के कार्यों की जानकारी ली, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा भी रोपित किया।
अपने दौरे की शुरुआत में, केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर में होने वाले विभिन्न कार्यों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विशेष रूप से केंद्र में निवासरत एक महिला से बातचीत की, उसकी समस्याओं को सुना और उसे मिल रही सहायता व सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अनुभव किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने सेंटर की स्वच्छता, सुरक्षा और काउंसलिंग जैसी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं की सहायता और पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ नामक एक प्रेरणादायक पहल के अंतर्गत एक पौधा भी लगाया। यह प्रतीकात्मक कदम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ माताओं के अदम्य साहस और योगदान को समर्पित था। निरीक्षण के समय दीपक कुमार, अपर निजी सचिव, सौरव दीर्वेदी, निजी सहायक, प्रेमराज मीना पीएसओ, आरती, राज्य परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सीडीपीओ संदीप कुमार, सीए लक्ष्मी, अधिवक्ता टीनू शर्मा, कनिका शर्मा, प्रोबेशन अधिकारी अंकित, निशा आदि उपस्थित रहे ।