Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 02 लोगों की दर्दनाक मौत

by doonstarnews

Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 02 लोगों की दर्दनाक मौत पहाड़ समाचार

Accident in Dehradun: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। इस हादसे में 50 वर्षीय चालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि, थाना त्यूणी से करीब 15-20 किलोमीटर आगे ग्राम प्लासू के पास एक पिकअप UA07R7819 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जा त्यूणी से अटाल की तरफ जा रही थी। जिसमे केवल 2 लोग ही सवार थे और दोनों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से चालक सुलेमान (उम्र 50 वर्ष) पुत्र गानी, निवासी ग्राम रिक्षाणू थाना त्यूणी देहरादून और सुनील चौहान (35 वर्ष) पुत्र केशर सिंह चौहान, निवासी थंगाड तहसील चौपाल थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के शव को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला। शवों को सड़क पर लाकर मोर्चरी PHC त्यूणी अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand News: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 02 लोगों की दर्दनाक मौत पहाड़ समाचार

Related Posts