देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फैल रहे भ्रम पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया है कि मतदान की तिथियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आयोग ने कहा है कि पंचायत चुनाव दो चरणों में 24 और 28 जुलाई 2025 को ही संपन्न होंगे।
चुनाव आयोग ने 20 जुलाई 2025 को जारी एक पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों का खंडन किया है। आयोग ने बताया कि यह पत्र उन पोलिंग बूथों पर संभावित पुनर्मतदान की तैयारी से संबंधित है, जहां किसी कारणवश निर्धारित दिन मतदान नहीं हो पाता है। यह पत्र मतदान तिथियों में बदलाव से संबंधित नहीं है।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया है कि यदि 24 जुलाई को पहले चरण में किसी पोलिंग स्टेशन पर मतदान नहीं हो पाता है, तो वहां 28 जुलाई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। इसी तरह, अगर 28 जुलाई को दूसरे चरण में किसी स्थान पर मतदान बाधित होता है, तो वहां 30 जुलाई 2025 को पुनर्मतदान कराया जाएगा। पुनर्मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान पुनर्मतदान की तिथियां पूर्व से ही तय होती हैं और ऐसा हर चुनाव में होता रहा है। मतगणना तय कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई 2025 को ही की जाएगी। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे भ्रमित न हों और तय तिथियों पर अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।