19
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में चलाए जा रहे 34वें सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा–निर्देशन में निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज डुण्डा में सड़क सुरक्षा जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। उनके द्वारा सभी से यातायात नियमों का पालन करने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने, ओवर स्पीड मे न चलने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से वाहन न चलाने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी मेन बाजार में सब्जी मण्डी के पास स्टाल लगाकर आमजन/वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुये ट्रैफिक सिग्नलों के बारे मे जागरुक किया गया।