3
पीपलकोटी (चमोली)। पीपलकोटी से गडोरा-अमरपुर-कम्यार सड़क पर एक कार बैक करते वक्त अचानक खाई में गिर गई, जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे अमरपुर गांव के समीप 28 साल का रविंद्र सिंह अपनी कार को बैक कर रहा था। कार में रविंद्र अकेला ही था। बैक करते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल रविंद्र को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे जिला अस्पताल गोपेश्वर लेकर आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।