भाजपा की जीत के साथ क्षेत्र में विकास की गति आगे बढ़ेंगे – राजेन्द्र भंडारी

by

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा ने सोमवार को नगर और ग्रामीण मंडल के कार्यकताओं आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बदरीनाथ विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना रहेगी। उन्होंने कहा कि में विकास कार्यों को सही गति नहीं दे पा रहा था इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता लेने का निर्णय लिया। मेरी प्राथमिकता पर्यटन को बढ़ावा देकर यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाना है।

उन्होंने कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी  के साथ मिलकर यहां की मूल भूत समस्याओं का निराकरण होगा और संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई, आधुनिक कृषिकरण, उद्यानीकरण की स्थापना  करना प्राथमिकता होगी साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास कर विकास की मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने कहा मैंने पहले से क्षेत्र का विकास किया जिसमें मिनी स्टेडियम, पोखरी पॉलिटेक्निक एवं गांवों गांवों को सड़क शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है। जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, प्रदीप चौहान, डॉ. मातबर रावत, वत्सला सती, रंजना रावत, जीतेन्द्र सती, सतेन्द्र नेगी, गिरीश किमोठी, कुशाल रावत, भरत चौधरी आदि मौजूद थे।

Related Posts