संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मृत्यु

by doonstarnews
 
कोटद्वार । शनिवार देर रात तहसील के निकट एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसकी पुलिस जांच कर रही है।परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अंजलि पत्नी आशीष निवासी पदमसिंह बिल्डिंग, देवी रोड मूल निवासी – बजगांव, द्वारीखाल रात्रि में नौकरी लगने की बात कह कर घर से फोटो कापी कराने निकली थी जिसके बाद महिला तहसील के बाहर बेहोशी हालात पर पड़ी हुई थी । ठीक 10 बजकर 50 मिनट पर एक व्यक्ति उक्त महिला को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया ।खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर आगे की कार्यवाही जारी है ।

Related Posts