उत्तरकाशी : राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में करियर काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

by doonstarnews

बड़कोट (उत्तरकाशी): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट में एक दिवसीय जागरूकता एवं करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को करियर काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य संदर्भदाता के रूप में बाल विकास नौगांव से रीता असवाल, राइस वूमेन के नाम से प्रसिद्ध श्वेता बंधानी, बुरांश प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर कृष्णा और उनकी सहयोगी मिनिका मौजूद रहीं। रीता असवाल ने बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं का विस्तार से परिचय कराया और छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

श्वेता बंधानी ने स्थानीय महिला समूहों के माध्यम से मोटे अनाजों के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन के सफल मॉडल की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह कार्य महिलाओं के लिए स्वरोजगार का मजबूत माध्यम साबित हुआ है और उनके प्रयासों से क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरकाशी के लाल चावल को पहचान मिली है। डीडी चैनल ने भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम के तहत उनके साथ साक्षात्कार किया था। छात्राओं ने इस सत्र से स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टार्टअप की संभावनाओं को समझा।

बुरांश प्रोजेक्ट की ओर से कुमारी कृष्णा ने मानसिक स्वास्थ्य पर एक प्रभावी स्किट प्रस्तुत की। स्किट के माध्यम से मानसिक तनाव की विभिन्न अवस्थाओं, उनके लक्षणों और निदान के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं को सलाह दी गई कि ऐसी स्थिति में निकटतम विश्वसनीय परिजनों, शिक्षकों या मित्रों से खुलकर बात करें और सकारात्मक दृष्टिकोण व पूर्ण मनोबल के साथ समस्या का समाधान करें।

विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष गीता प्रसाद गैरोला ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने, ऐसे कार्यक्रमों से लाभ उठाने और देश-समाज का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने करियर के विभिन्न क्षेत्रों पर जानकारी जुटाई और करियर कार्ड तैयार किए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर रंगोली, पोस्टर, कविता, भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का संचालन गीतिका बिष्ट ने कुशलतापूर्वक किया। प्रधानाचार्या शोभना थापा, संस्कृत प्रवक्ता रेखा पुरी सहित रेनू, शमा बानो, विजयलक्ष्मी, आरती सैनी, पारुल, संगीता राही, आशा, शिखा तोमर, संगीता बत्रा, दीपा रानी आदि शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

Related Posts